बेरोजगार ई.टी.टी. टीचर 31 को खरड़ में करेंगे महारैली

Thursday, Oct 28, 2021 - 06:26 PM (IST)

खरड़ (रणबीर): नौकरी की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े बेरोजगार ई.टी.टी. टैट पास अध्यापक 8 दिन से टंकी पर डटे रहे। मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री द्वारा बेरोजगार अध्यापकों की मीटिंग में कोई भी हल न होने व वीरवार को खरड़ सूबा प्रधान दीपक कम्बोज के नेतृत्व में बेरोजगार ई.टी.टी. टैट पास यूनियन की राज्य की मीटिंग हुई। मीटिंग में फैसला लिया गया कि 31 अक्तूबर को खरड़ में बेरोजगार ई.टी.टी. टेट पास अध्यापकों की तरफ से मुख्यमंत्री की रिहायश का घेराव किया जाएगा।

इस मौके सूबा प्रधान कम्बोज, सीनियर मीत प्रधान संदीप सामा, गुरप्रीत फाजिल्का, रवि सामा और हरीश कम्बोज ने कहा कि बेरोजगार ई.टी.टी. टैट पास अध्यापकों की तरफ से बार-बार मुख्यमंत्री की रिहायश का घेराव करने के बावजूद पंजाब सरकार की तरफ से बेरोजगार ई.टी.टी. टैट पास अध्यापकों की मांगों पर कोई भी ठोस हल नहीं किया जा रहा है। पंजाब सरकार की तरफ से बेरोजगार अध्यापकों की आवाज दबाने के लिए झूठे पर्चे दर्ज किए जा रहे हैं। ताकि बेरोजगार अध्यापकों को खत्म किया जा सके। जब तक बेरोजगार अध्यापकों की मांगे नहीं मानीं जाती, तब तक बेरोजगार अध्यापकों का संघर्ष जारी रहेगा। नेताओं ने कहा कि 31 अक्तूबर को मुख्यमंत्री की रिहायश के घेराव दौरान जो भी जानी माली नुक्सान होगा, उसकी जिम्मेवारी पंजाब सरकार और प्रशासन की होगी। 

Chandrakant Gaur

Advertising