ट्रैकिंग के शौकीनों ने इस बार किया डिपार्टमेंट को हैरान, हज़ारों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

Sunday, Oct 01, 2017 - 02:04 PM (IST)

चंडीगढ़ : गांधी जयंती की छुट्टी पर इस बार ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए फारेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट ट्रैकिंग का आयोजन करवा रहा है। फारेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट अक्टूबर के पहले हफ्ते में वाइल्ड लाइफ वीक मना रहा है।

इस बार चार महीनों से चंडीगढ़ के जंगल बंद रहे। लोग जो वाइल्ड लाइफ पसंद करते हैं वे फॉरेस्ट एरिया में इस दौरान जा नहीं पाए। अब इस सोमवार को फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ ट्रैकिंग करवाने जा रहा है। इसके लिए लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा गया। पहली बार वाइल्ड लाइफ ट्रैकिंग के लिए इतने रजिस्ट्रेशन हुए जितने की उम्मीद भी डिपार्टमेंट को नहीं थी। करीब एक हजार से ज्यादा लोगों ने वाइल्ड लाइफ ट्रैकिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।

सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे से नेपली फॉरेस्ट से ये वाइल्ड लाइफ ट्रैकिंग शुरु होगी जो करीब 8 किलोमीटर का एरिया कवर करते हुए कांसल फॉरेस्ट में जाकर 8.30 बजे जाकर पूरी होगी।

Advertising