नस्लें बर्बाद कर रहा नशा, तमाशबीन बनी सरकार : हुड्डा

Thursday, May 26, 2022 - 07:19 PM (IST)

चंडीगढ़,(बंसल): पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में बढ़ते नशे पर गहरी ङ्क्षचता जाहिर की है। उनका कहना है कि प्रदेश का नौजवान लगातार नशे और अपराध की गिरफ्त में फंसता जा रहा है और भाजपा-जजपा सरकार युवाओं की बर्बादी का तमाशा देख रही है। सिर्फ सिरसा जिले की रिपोर्ट बताती है कि यहां के 20 फीसदी लोग नशे की चपेट में है। पिछले 15 दिन में नशे की ओवरडोज से 7 मौतें हो चुकी हैं। छोटे-छोटे बच्चे भी खतरनाक नशे का शिकार होकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। सिरसा में पिछले 8 साल के दौरान सवा लाख से ज्यादा लोग नशा मुक्ति के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे हैं। यह तो सिर्फ वो आंकड़ा है जो सामने आया है, जबकि नशे के आदी बहुत सारे लोग डर या शर्म की वजह से सामने नहीं आते। 

 


मौत के आंकड़े में हरियाणा ने पंजाब को भी पीछे छोड़ा 
हुड्डा ने कहा कि सिर्फ सिरसा, फतेहाबाद, कैथल, जींद, अम्बाला, हिसार, रोहतक, गुडग़ांव ही नहीं पूरे हरियाणा में नशा ङ्क्षचताजनक तरीके से फैल रहा है। खुद सरकार की कई रिपोर्ट्स बता रही हैं कि हालात काबू से बाहर निकल चुके हैं। इससे पहले आई एन.सी.आर.बी. की रिपोर्ट से पता चला था कि नशे की ओवरडोज से मौत के आंकड़े में हरियाणा ने पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है। नार्कोटिक्स के मामले में हरियाणा बड़े-बड़े राज्यों को पछाड़ चुका है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लॉकडाऊन के दौरान हुए शराब घोटाले और उसके बाद पूरे मामले में सरकार की लीपापोती से स्पष्ट हो गया कि नशा कारोबारियों को सरकार का संरक्षण हासिल है। 

Ajay Chandigarh

Advertising