सैर के लिए निकली वृद्धा को झांसा देकर लूटे सोने के कंगन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2016 - 08:51 PM (IST)

चंडीगढ़ (संदीप): सैक्टर-26 स्थित बापूधाम कालोनी निवासी रमेश्वरी (68) को गहनों की सुरक्षा का झांसा देकर 3 लुटेरे उनके 2 सोने के कंगन लूट कर ले गए। महिला ने परिजनों के साथ इसकी शिकायत बापूधाम चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर 3 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। रमेश्वरी ने बताया कि सोमवार सुबह सैर के लिए निकली थी कि रास्ते में उन्हें एक व्यक्ति मिला। उसने रमेश्वरी को कहा कि सोने की चेन, कंगन, बालिया पहनकर घूमना ठीक नहीं है। 
 
ऐसे गहने पहनकर जाने पर पाबंदी लगाई गई है। उसी समय एक युवक आया तो उस व्यक्ति ने युवक से सोने की चेन और अंगूठी उतरवा ली और रजिस्ट्रर उसका नाम नोट कर दिया। यह देख रमेश्वरी को लगा कि वह कोई अफसर है। इसके बाद उसने रमेश्वरी के हाथ से कंगन उतारे और कागज में लपेट कर उसे दे दिए। कंगन लेकर रमेश्वरी घर चली गई। जब वह घर पहुंची तो पाया कि कागज में लपेटे कंगन आर्टिफिशल थे। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News