विभाग ने सरकारी स्कूलों को वैबसाइट अपडेट करने के दिए निर्देश, कभी भी हो सकती है चैकिंग

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 09:10 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : शिक्षा विभाग ने शहर के सभी सरकारी स्कूलों को ई-मेल कर अपनी वैबसाइट अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने शहर के सभी स्कूलों के प्रिंसीपल को निर्देश जारी कर कहा है कि वह जल्द ही वैबसाइट को अपडेट करें। आने वाले दिनों में विभाग किसी भी स्कूल की चैकिंग कर सकता है। 

वैबसाइट पिछले साल से नहीं हुई है अपडेट :
गौरतलब है कि शहर के सभी सरकारी स्कूलों की अपनी वैबसाइट है लेकिन कुछ कारणों से कई स्कूलों की वैबसाइट पिछले साल के बाद से अपडेट ही नहीं हुई है। वहीं, कुछ स्कूल ऐसे भी हैं, जिनके डोमेन एक्सपायर होने की वजह से वह खुलते ही नहीं। इसे लेकर शिक्षा विभाग के पास शिकायत पहुंची थी और शिकायत के बाद ही विभाग ने यह निर्देश जारी किए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News