तेज हवाओं के साथ छाए काले घने बादल, कई जगह गिरे पेड़-पोल

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 08:37 AM (IST)

चंडीगढ़(पाल) : दिनभर चटख धूप और उमस के चलते तापमान शहर का 38.4 डिग्री तक पहुंच गया। शाम 5 बजे एकाएक मौसम ने करवट ली। कुछ ही देर में तेज हवाओं के साथ काले घने बादल छा गए। कुछ सैक्टरों में बूंदाबांदी हुई।

PunjabKesari

मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि जम्मू कश्मीर में एक वैस्टर्न डिस्टरबैंस एक्टिव था, लेकिन यह डिस्टरबेंस ज्यादा मजबूत नहीं था, लेकिन चंडीगढ़ में उमस और हवा का दबाव होने के चलते यहां पर मौसम में यह बदलाव आया। 

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि इस दौरान 35 से 45 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं। वीरवार को आंशिक बादल छा सकते हैं। हल्की-फुल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। इस बीच बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News