सर्द हवाओं से मौसम में घुली ठंडक, बूंदाबांदी के आसार

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 09:48 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : रविवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला। सर्द हवाएं चली और ठंडक का अहसास हुआ। सुबह साढ़े पांच बजे से ही सर्द हवाएं शुरू हो गई थीं। धूप खिली तो दिन गर्म होने की उम्मीद जगी लेकिन सुबह 10 बजे से आसमान में बादल छा गए। 

PunjabKesari

मौसम विभाग के मुताबिक वैस्टर्न डिस्टर्बैंस एक्टिव होने के कारण बादल छाए रहे। शहर का अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री रहा। सोमवार को बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं। 

PunjabKesari

मौसम विभाग के निदेशक सुरिंद्र पाल के मुताबिक मार्च के आखिरी हफ्ते में बारिश की संभावना है। सोमवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सैल्सियस रहेगा। मंगलवार को मौसम साफ रहेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News