दिन में आफत, रात को राहत

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 11:15 AM (IST)

चंडीगढ़ (पाल) : लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी पारा 43 डिग्री के आसपास ही रहा। अधिकतम तापमान 42.9 रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 25.7 रहा। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल दिन का तापमान अभी और बढ़ेगा, जबकि रातें भी गर्म होंगी।  

हालांकि बुधवार से ही वैस्टर्न डिस्टरबैंस एक्टिव हो गया है, जिसकी वजह से शाम को तेज धूल भरी आंधी चली और कई जगह बारिश की बौछारें भी हुई।   29 तारीख तक वैस्टर्न डिस्टरबैंस एक्टिव रहेगा, जिससे 2 दिन तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। आंकड़ों के अनुसार अधिकतम तापमान नॉर्मल से चार डिग्री ज्यादा है, जबकि रात के तापमान की बात करें तो वह नॉर्मल से एक डिग्री ज्यादा है। फिलहाल आने वाले दिनों में गर्मी से राहत नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News