पानी के सैंपल हुए फेल, मशीनें सील

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 12:03 AM (IST)

पंचकूला,(चंदन): हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नियमों की उल्लघंना करने वाले फैक्टरी संचालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा मंगलवार को इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित प्लॉट नंबर-272 में अनुपम इटिंग प्राइवेट लिमिटेड यूनिट के सैंपल फेल और वाटर ट्रीटमैंट प्लांट ढंग से न चलने पर कार्रवाई करते हुए मशीनों को सील कर दिया है।

 

बोर्ड के अधिकारी वीरेंद्र पुनिया ने बताया कि 6 अगस्त को फैक्टरी में पहुंंचे और पानी के सैंपल लिए थे। जो टैस्ट में फेल पाए गए थे। इसके बाद फैक्टरी मालिक को कारण बताओ नोटिस भी दिया था। उन्होंने कहा कि डी.सी. पंचकूला की अगुवाई में घग्गर में प्रदूषित पानी रोकने के लिए एक कमेटी गठित की है। जिसके तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व पुलिस की टीम मौजूद थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikram Thakur

Recommended News

Related News