शहर में नहीं बढ़ेंगे पानी के रेट

Wednesday, Jun 27, 2018 - 01:00 PM (IST)

चंडीगढ़(राय) : कुछ दिनों से शहर में पानी के रेट बढ़ाने की जो चर्चाएं चल रही थीं, फिलहाल उन पर मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में हुई वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक में विराम लग गया। पानी के रेट बढ़ाने के प्रस्ताव को वित्त एवं अनुबंध कमेटी बैठक में रद्द कर दिया गया। कमेटी सदस्यों ने कहा कि शहर में पहले ही पानी की भारी किल्लत चल रही है। 

वहीं, अतिरिक्त पानी शहर में आने के लिए अभी 3 से 4 महीने का समय और लगेगा। ऐसे में अगर शहरवासियों को सुविधा नहीं दी जा सकती तो उन पर रेट बढ़ाने का बोझ डालना भी ठीक नहीं है। इस संबंध में सदस्यों की राय थी कि जल आपूर्ति और सीवरेज निपटान प्रणाली के सभी पहलूओं पर विचार करके व्यापक नीति तैयार की जानी चाहिए। उसके बाद ही पानी के रेट बढ़ाने पर चर्चा हो।


 

Punjab Kesari

Advertising