पानी की पाइपें टूटीं, घरों में गंदे पानी की सप्लाई

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 12:37 AM (IST)

नयागांव, (मुनीष जोशी): मुल्लांपुर गरीबदास के बाबा कालू मंदिर के आसपास के घरों में गंदे पानी की पानी सप्लाई के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, मगर पब्लिक हैल्थ एंड वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट के अधिकारियों को इसकी परवाह तक नहीं है। अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद इस संबंध में कदम नहीं उठाए गए।

स्थानीय निवासी हरिंद्र कुमार, सुरमुख सिंह, सुशील कुमार, अनिल कुमार, हेमंत कुमार और महिंद्र सिंह ने कहा कि पानी की पाइपें टूटी होने के चलते गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। लोगों ने चेताया कि अगर गंदे पानी से कोई घातक बीमारी फैली तो इसके लिए अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

खरीदकर पी रहे पानी

लोगों ने कहा कि पीने वाला पानी पीने योग्य नहीं है। इसके चलते हम पानी का टैंकर मंगवाकर गुजारा कर रहे हैं। नगर में समाजसेवी अरविंद पुरी की ओर से भी लोगों को पानी के टैंकर मुहैया करवाए जा रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News