चंडीगढ़ में पानी का संकट, शिकायत दर्ज कराने के लिए इस नंबर पर करें कॉल
punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2016 - 07:57 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी का संकट गहराने लग गया है। अगर आपके एरिया में पानी की दिक्कत है तो कॉल करें। बुधवार को शहर के कई सेक्टरों में घरों की छत पर लगी टंकियों तक तो दूर ऊपर की मंजिलों तक भी पानी लो प्रेशर से पहुंचा। सेक्टर-21, 22, 23, 26, 38 और दक्षिणी सेक्टरों की निजी सोसाइटियों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है।
सेक्टर-21 निवासी सचिन शर्मा का कहना है कि उनके यहां पर ऊपर की मंजिलों में लो प्रेशर की दिक्कत शुरू हो गई है। उनका कहना है कि निगम हर साल पानी की किल्लत दूर करने का दावा करता है लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है।
इस नंबर पर करें कॉल
अगर किसी एरिया में पानी की दिक्कत है तो आप 155304 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा पानी न आने पर टैंकर मंगवाने के लिए 2540200 पर फोन कर सकते हैं।
पानी बर्बादी पर 31 को नोटिस, एक का चालान काटा
पानी बर्बाद करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने मुहिम भी छेड़ी हुई है। बुधवार को निगम ने कुल 31 लोगों को नोटिस दिया जबकि एक मकान का पानी बर्बाद करने का दो हजार रुपये का चालान काटा गया है।