पानी-सीवरेज के नए कनैक्शन लेना हुआ आसान, ऐसे करें आवेदन...

Friday, Aug 19, 2016 - 03:42 PM (IST)

 चंडीगढ़ (संघी): हरियाणा में अब पानी व सीवरेज पानी कनैक्शन व सीवरेज के नए कनैक्शन की स्वीकृति लेने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की वैबसाइट या सांझा सेवा केंद्रों या मोबाइल ऐप से आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा उपभोक्ता पानी या सीवरेज के बिलों की अदायगी कैश काऊंटरों के अलावा नैट बैंकिंग, डैबिट कार्ड या क्रैडिट कार्ड या सांझा सेवा केंद्रों के माध्यम से भी कर सकेंगे। 

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने बताया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने अपनी कार्यप्रणाली में ज्यादा से ज्यादा पारदॢशता लाकर नागरिकों के लिए अनेक सुविधाओं की पेशकश की है, ताकि उन्हें परेशानी मुक्त निर्बाध सुुविधाएं प्रदान की जा सकें। इससे पूर्व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जलापूॢत व सीवरेज सेवाओं के संबंध उपभोक्ता अपनी शिकायतें टोल फ्री नंबर 1800-180-5678 पर दर्ज करवा सकते थे। अब इस सुविधा का विस्तार किया गया है। इसके अलावा विभाग ने ऐप का शुभांरभ किया है। 

Advertising