पानी बर्बाद करने वालों की खैर नहीं, 5 हजार होगा जुर्माना

Thursday, Apr 18, 2019 - 12:06 PM (IST)

मोहाली(राणा) : नगर निगम की ओर से पानी की बर्बादी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जिसके चलते निगम की ओर से 7 लोगों के पानी के चालान भी कर दिए है। साथ ही उन्हें मौके पर नोटिस दिए गए हैं। 

विभाग की तरफ से लोगों को हिदायत दी गई है कि वह दोबारा पानी बर्बाद न करें। वरना उनका पानी का कनेक्शन तक काट दिया जागएा। जानकारी के मुताबिक विभाग की टीम जिन 7 लोगों के चालान काटे हैं पहले उनको नोटिस दिया गया था लेकिन वह फिर भी नहीं हटे।

गर्मियों के मौसम आते ही वाटर सप्लाई विभाग ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए सख्त हो गया था। इसी कड़ी में विभाग ने तय किया था कि जो व्यक्ति पानी की बर्बादी करेगा उसका पहली बार नोटिस, दूसरी बार दो हजार और तीसरी बार पांच हजार का चालान किया जाएगा। 

साथ ही पानी का कनेक्शन भी काट दिया जाएगा। इसके बाद नए सिरे से पानी का कनेक्शन जारी करवाने के लिए उस व्यक्ति को पहले एक शपथ पत्र देना होगा। जिसमें उसे लिखना होगा कि वह पानी की बर्बादी नहीं करेगा। इसके बाद उसे नए सिरे से पानी का कनेक्शन जारी करने के बारे में सोचा जाएगा।

30 जून तक जारी रहेगी कार्रवाई :
जानकारी के अनुसार गर्मी के मौसम में शहर को पानी की सप्लाई देने के लिए वॉटर सप्लाई विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। डिपार्टमैंट ने शहर के लोगों सेे अपील की है कि वो गर्मी के मौसम में पानी की बर्बादी न करें, ताकि शहर को प्रेशर के साथ पानी की सप्लाई हो सके। वॉटर सप्लाई विभाग के एक्स.ई.एन. का कहना है कि निगम की यह कारवाई 30 जून तक जारी रहेगी, इसके लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। 

इन नंबर पर दें शिकायत :
-फेज-1, 2, 4, 6 वाले 94173-04332 सुखविंदर सिंह, जेई 
-फेज-3ए, 3बी1, 2, 5 वाले 62392-47390 अमृतबीर सिंह, जेई, वाटर सप्लाई विभाग
-फेज-7 वाले 97800-57118 आर्दशपाल सिंह, जेई 
-फेज-8, 9, 10, 11, 48सी वाले 98156-01382 मनप्रीत सिंह, जेई, वाटर सप्लाई विभाग
-गांव मदनपुर वाले 73408-57552 गगनप्रीत सिंह, जेई 
-सेक्टर-70, वाले गांव मटौर 98555-55460 यादविंदर सिंह, जेई, वाटर सप्लाई विभाग
-सेक्टर-71, शाही माजरा वाले 88728-14200 संजय कपिला, जेई, वाटर सप्लाई विभाग
-इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 से 5 और इसके अलावा पूरे शहर में पानी की बर्बादी की सूचना विभाग के एक्स.ई.एन. अनिल कुमार को 98780-40376 पर दे सकते हैं।

Priyanka rana

Advertising