कोर्ट में नहीं चल पाया बेटी को बोरी में बंद कर पीटने का वीडियो

Tuesday, Jan 08, 2019 - 09:07 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप): सौतेली मां की ओर से 5 साल की मासूम बच्ची को बोरी में बंद कर पिटाई करने के मामले में बच्ची के 12 साल के बड़े भाई ने बयान दर्ज करवाए हैं। बच्चे ने कहा कि उसकी मां छोटी बहन से मारपीट करती थी। उसने बच्ची को बोरी में बंद कर मारपीट की थी। इसके साथ ही कोर्ट ने वह सीडी चलाने को कहा, जिसमें बच्ची से मारपीट की गई थी, लेकिन बच्ची से मारपीट की वीडियो वाली सीडी कोर्ट में चल नहीं पाई, जो सीडी चलाई गई उसमें बच्ची से मारपीट से संबंधित वीडियो नहीं था। इसके बाद कोर्ट ने मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी को नोटिस कर कोर्ट में पेश होकर वह सीडी लोने के आदेश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी को होनी है। 

बड़े भाई ने ही पापा को विश्वास दिलाने के लिए बनाया था वीडियो
पुलिस को दी शिकायत में बच्ची के पिता मनमोहन सिंह ने बताया था कि उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। उसके एक बेटा और पांच साल की बेटी है। वर्ष 2016 में मनमोहन ने बच्चों की देखभाल के लिए सैक्टर-27 निवासी जसप्रीत कौर से शादी की थी। जसप्रीत कौर की भी पहले से एक बेटी थी। उन्होंने बताया कि वह काम पर चला जाता था तो पीछे से उसकी पांच साल की बेटी से जसप्रीत कौर मारपीट करती थी। यह जानकारी उनके बेटे ने उन्हें दी, लेकिन उन्हें विश्वास नहीं हुआ। उनके बेटे ने एक दिन अपनी पांच साल की बहन की पिटाई का वीडियो मोबाइल में कैद किया। पहले वीडियो में सौतेली मां जसप्रीत कौर मासूम बच्ची को बोरी में बंद करके उसे पीट रही है। दूसरे वीडियो में जसप्रीत कौर बच्ची को बेड पर बैठाकर उसे थप्पड़ मार रही है। तब बच्ची के पैर में फैक्चर आया हुआ था। वीडियो देखकर मनमोहन सिंह ने सैक्टर-19 स्थित चाइल्ड वैल्फेयर कमेटी से संपर्क किया। कमेटी के सदस्यों ने वीडियो देखी और बच्चों से सारी घटना के बारे में पूछा था। इसके बाद कमेटी मनमोहन को लेकर इंडस्ट्रीयल एरिया थाने गई थी। वहां पर कमेटी के सदस्यों ने मनमोहन सिंह से उसकी दूसरी पत्नी जसप्रीत कौर के खिलाफ बच्ची को बेरहमी से पीटने को लेकर शिकायत दिलवाई थी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले दर्ज करने को लेकर आला अफसरों से परिमशन मांगी थी। आला अफसरों ने तुरंत आरोपी मां जसप्रीत कौर के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद आरोपी महिला जसप्रीत कौर फरार हो गई थी। कुछ दिन बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी। 

bhavita joshi

Advertising