खूबसूरत मोरनी हिल्स पर घूमना खतरों से खाली नहीं जाने कारण...
punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 11:11 AM (IST)

मोरनी (अनिल): मोरनी अब धीरे-धीरे अपराध का अड्डा बनता जा रहा है। मोरनी-पंचकूला मार्ग पर पुलिस की एक जिप्सी है जिसके सहारे पूरे मोरनी क्षेत्र की सुरक्षा का जिम्मा है। मोरनी-पंचकूला मार्ग पर सिर्फ नाडा साहिब में ही नाका है। इसकेअलावा कहीं भी नाका नहीं है। जिसके कारण अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग जाते हैं। मोरनी-बडय़ाल-नीमवाला जो हिमाचल प्रदेश को जोड़ता है वहां कहीं भी नाका नहीं है। केवल इतना ही नहीं नशेड़ी भी मोरनी की वादियों में महफिलें सजाते हैं लेकिन पुलिस इन नशेडिय़ों पर लगाम कसने में नाकामयाब है। लोगों का कहना है कि अगर मोरनी-रायपुररानी वाया टिक्करताल व कैंबवाला के पास नाका हो तो मोरनी में कोई घटना न घटे। अगर मोरनी रायपुररानी वाया-टिक्करताल सड़क पर नजर डाली जाए तो अधिकतर सुनसान है जिसकी वजह से ही कुरुक्षेत्र के सारसा के आरोपी चाचा जगदीप ने तीनों बच्चों की हत्या को अंजाम दिया था।