11वीं में दाखिले के लिए कॉमन मैरिट लिस्ट का इंतजार, पहली काऊंसलिंग 25 को

Saturday, Jun 15, 2019 - 11:15 AM (IST)

चंडीगढ़(वैभव): 11वीं में दाखिले के लिए जहां फॉर्म प्रक्रिया पर 8 जून को विराम लग गया है, वहीं अब छात्रों को कॉमन मैरिट सूची का इंतजार है। कॉमन मैरिट सूची 18 जून को जारी होगी। वहीं 11वीं क्लास में दाखिले के लिए पहली काउंसलिंग 25 जून को होगी। विभाग ने त्रुटियां ठीक करवाने के लिए आवेदक को 19 जून दोपहर 2 बजे तक का समय भी दिया है। उधर, दूसरी ओर वोकेशनल कोर्स में दाखिले को लेकर भी छात्रों में मारामारी है। चंडीगढ़ के 23 सरकारी स्कूलों में 1755 सीटों पर वोकेशनल कोर्स में दाखिला होगा। 

शिक्षा विभाग के पास 11वीं में केवल 11065 सीटें हैं, लेकिन 18 हजार 575 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। आवेदकों में चंडीगढ़ के अलावा पंचकूला, मोहाली, जीरकपुर, खरड़, कालका आदि से काफी संख्या में विद्यार्थी हैं। विभाग ने एडमिशन का कार्य नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ  इलैक्ट्रोनिक एंड इंर्फोमेशन टैक्नोलॉजी (नाइलिट) को दिया है।

20 तक वोकेशनल कोर्स के लिए करें आवेदन
वोकेशनल कोर्स के लिए 20 जून तक ऑनलाइन प्रोस्पैक्टस जमा होंगे। उसके बाद 27 जून को फाइनल मैरिट लिस्ट जारी होगी। इसमें विभिन्न स्कूलों के नाम, कोर्स व सीट निश्चित की गई है। स्टूडैंट्स ऑनलाइन और हैल्प डेस्क में जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

15 जुलाई को होगी दूसरी काऊंसलिंग
दूसरी काउंसिलिंग के दौरान स्कूल/स्ट्रीम में बदलाव करवाने के लिए 15 जुलाई से 17 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। नए रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ नए आवेदक फीस 15 जुलाई तक जमा करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों की कॉपी भी 17 और 18 जुलाई को 6 स्कूलों में जमा करवाई जा सकती है। इस काउंसलिंग में स्कूल एवं स्ट्रीम अलॉटमैंट की सूची 25 जुलाई को डिस्प्ले की जाएगी। जबकि सीट अलॉट होने वाले स्कूल की फीस 26 और 27 जुलाई को सुबह 9 से 11 बजे तक जमा करवाई जाएगी। 

bhavita joshi

Advertising