HSVP वीटा बूथों पर बेचेगी सब्जी

Monday, Feb 18, 2019 - 01:44 PM (IST)

पंचकूला(आशीष) : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एस्टेट आफिसर आशुतोष राजन ने मार्कीट कमेटी के पत्र का जवाब दिया है। विभाग के प्रशासक को पत्र लिखकर आह्वान किया है कि वह 4.26 करोड़ की अदायगी के लिए मुख्यमंत्री और एग्रीकल्चर विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखें। एस्टेट अफिसर ने कहा है कि मंडी बंद होने से शहरवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए वीटा बूथ संचालकों को दूध उत्पादों के साथ सब्जी बेचने का भी सुझाव मांगा है। 

मार्कीट कमेटी 4.26 करोड़ देने में असमर्थ :
मार्कीट कमेटी ने एच.एस.वी.पी. को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि वह 4.26 करोड़ बकाया राशि देने में असमर्थ है। क्योंकि कमेटी की मासिक आय 3 लाख है जबकि व्यय इससे ज्यादा। मार्कीट कमेटी सचिव द्वारा एच.एस.वी.पी. को दिए लिखित जवाब में कहा कि एच.एस.वी.पी. ने अपनी किसान मंडी के लिए जमीन का रेट 30 हजार रुपए प्रतिदिन और 10 हजार सिक्योरिटी  फिक्स किया है जोकि प्रति माह 7.50 लाख रुपए बनाता है।

Priyanka rana

Advertising