विजन-2030 के लिए एडवाइजर ने मांगी कम्पाइल रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2016 - 01:44 AM (IST)

 चंडीगढ़, (विजय) : चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन-2030 को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं दिखाई रहे हैं। सोमवार को सभी प्रशासनिक विभागों की मीटिंग चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार परिमल राय ने बुलाई। मीटिंग में विजन-2030 के लिए सभी अधिकारियों से स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई। मीटिंग के दौरान सभी विभागों ने बताया कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है लेकिन दूसरी ओर यह बात भी सामने आई कि अभी तक डिपार्टमैंट ऑफ पर्सोनल और फाइनांस डिपार्टमैंट ने कोई कम्पाइल रिपोर्ट तैयार नहीं की। 

इस रिपोर्ट में दोनों ही डिपार्टमैंट्स को अन्य विभागों से आई प्लानिंग को कम्पाइल करना था। इसे चंडीगढ़ के प्रशासक से अप्रूवल मिलने के बाद केंद्र सरकार के पास भेजा जाना था लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में चंडीगढ़ पिछड़ रहा है। सूत्रों के अनुसार मीटिंग के दौरान दोनों ही डिपार्टमैंट्स से कहा गया कि जल्द से जल्द रिपोर्ट कम्पाइल करके सबमिट करवाई जाए ताकि भविष्य की प्लानिंग को लेकर चंडीगढ़ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News