वीरेंद्र मर्डर केस : तीनों हत्यारोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयोग कार भी जब्त
punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 12:11 PM (IST)

पंचकूला (मुकेश) : गांव सकेतड़ी में होली की रात दिलदहला देने वाले वीरेंद्र सिंह संधू मर्डर केस में सी.आई.ए. स्टाफ ने तीन अन्य आरोपियों खरड़ निवासी मनजोत सिंह, सोहाना निवासी जश्नप्रीत सिंह और लांडरा निवासी बरमिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। अब इस मर्डर केस में पुलिस कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ दो गाडिय़ां भी बरामद कर चुकी है। सोमवार को गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को पुलिस मंगलवार दोपहर कोर्ट के समक्ष पेश करेगी। बताया जाता है कि तीनों आरोपी लांडरा के एक कालेज के छात्र हैं।
होली की रात हुई थी वारदात
रंजिश के चलते गांव सकेतड़ी में होली की रात एक युवक को पहले किडनैप किया गया और फिर बुरी तरह से उससे मारपीट की गई जिससे युवक का जान चली गई। आरोप के मुताबिक वीरेंद्र को पंचकूला नगर निगम के वार्ड नंबर-8 की पार्षद कुलजीत कौर वडैच के बेटे मनमीत वडैच उर्फ मोंटी, उसके रिश्तेदार हरमन समेत दस युवकों ने सकेतड़ी स्थित घर से पहले किडनैप किया और फिर कार से करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। इसके बाद चंडीगढ़ स्थित लेक की तरफ जाने वाली सड़क के बीच वीरेंद्र को छोड़ दिया गया फिर आरोपियों ने वीरेंद्र के सिर पर वार बुरे तरीके से वार कर उसे वहीं लहूलुहान छोड़ दिया।
कार का पीछा करते हुए जब तक वीरेंद्र के परिजन मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। वीरेंद्र को परिजन पी.जी.आई. ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एम.डी.सी. थाना पुलिस ने मृतक के मामा के बेटे अवतार सिंह की शिकायत पर मनमीत वडैच उर्फ मोंटी और हरमन समेत दस आरोपियों के खिलाफ किडनैपिंग, आम्र्स एक्ट और मर्डर का धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। घटना से गुस्साए गांव वालों और मृतक के रिश्तेदारों ने मंगलवार को सुबह एम.डी.सी. रेलवे ओवरब्रिज के पास टी-प्वाइंट पर जाम लगा दिया था। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।