साढ़े 3 लाख में बिका VIP नंबर 0001

punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2016 - 01:12 PM (IST)

चंडीगढ़। चंडीगढ़ आरएलए में आज वीआईपी नंबरों की बोली लगी। 0001 नंबर साढ़े तीन लाख रुपये में खरीदा गया। इस नंबर को कंवर ढिल्लों ने अपने भाई की पत्नी अवनीत कौर के लिए खरीदा। 

0002 नंबर रोहताश में अपनी जगुआर गाड़ी के लिए खरीदा। सीएच01 बीएएफ सीरीज के विशेष नंबरों की यह बोली सवेरे 9 बजे शुरू हुई। दूसरी ओर, आरएलए में आज सभी पब्लिक डीलिंग काउंट्स बंद रहे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News