छात्र नकल में व्यस्त, टीचर फोन में बिजी, वीडियो हुई वायरल

Thursday, Sep 21, 2017 - 11:38 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : बुधवार को शिक्षा विभाग के दिए गए निर्देशों की धज्जियां उड़ाने वाली वीडियो वायरल हुई है। इसमें एक स्कूल के साइंस टीचर लैबोरेटरी में प्रैक्टिकल ले रहे हैं। इस दौरान प्रैक्टिकल लेने वाला टीचर फोन पर इतना बिजी नजर आ रहा है कि उसे फुर्सत ही नहीं है कि वह यह देख ले कि प्रैक्टिकल देने वाले बच्चे ठीक से प्रैक्टिल दे रहे हैं या नहीं। जहां एक तरफ शिक्षक अपने फोन में बिजी है, वहीं छात्र शिक्षक की इस लापरवाही का फायदा उठाते हुए नकल करने में व्यस्त हैं। यह सब वायरल हुई इस वीडियो में नजर आ रहा है। 

 

सैक्टर-37बी का ये है वीडियो :
जानकारी के अनुसार यह वीडियो गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-37 बी की है और यही प्रैक्टिकल फिजिक्स सब्जैक्ट का चल रहा था। इसी स्कूल का फिजिक्स लेक्चरर फोन पर व्यस्त नजर आ रहा है। इस बारे में जब शिक्षा विभाग के डायरैक्टर ऑफ स्कूल एजुकेशन रूबिंद्रजीत सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी मुझे इस प्रकार की कोई सूचना या वीडियो नहीं मिली है। अगर मिलती है तो इस पर अवश्य कार्रवाई की जाएगी। 

Advertising