सैक्टर -17 में शिफ्ट हुई सब्जी मंडी, खरीदारी शुरू

Tuesday, May 12, 2020 - 11:12 AM (IST)

चंडीगढ़ (राजिंद्र/राय) : सोमवार को सैक्टर-26 से सैक्टर- 7 आई.एस.बी.टी. में अस्थायी रूप से सब्जी मंडी शिफ्ट कर दी गई। आढ़्तियों ने अपना सामान देर शाम तक शिफ्ट कर लिया। मंगलवार तड़के से फल, सब्जी और आलू-प्याज की आई.एस.बी.टी. से बिक्री शुरू हो गई है।  कोरोना संक्रमण से बापूधाम के सील होने के बाद प्रशासन 10 दिन से सैक्टर-26 स्थित सब्जी मंडी को शिफ्ट करने की कवायद में जुटा हुआ था। सामान शिफ्ट करने के दौरान मार्कीट कमेटी, चंडीगढ़ पुलिस के साथ आढ़तियों के 'को लेकर थोड़ी बहुत बहस भौहोती रही उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया।

 

लेबर छोड़कर जा चुकी
सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान दिग्विजय कपूर ने बताया कि वह शिफ्ट तो हो गए हैं और प्रशासन का सहयोग भी अभी तक उन्हें मिल रहा है, लेकिन यहां उनका काम फिलहाल चल पाएगा या नहीं, ये तो मंगलवार को मंडी शुरू होने के बाद ही लगेगा। एक आढ़ती ने कहा कि उनका काफौ ज्यादा पैसे पहले ही फंसा हुआ है, क्योंकि काफी ज्यादा लेबर काम छोड़ के जा चुकी है।

pooja verma

Advertising