करोड़ों के वैट घोटाले में फंसी चार कंपनियों को नोटिस जारी

Wednesday, Dec 05, 2018 - 10:55 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : करोड़ों के वैट घोटाले में फंसी चार कंपनियों को क्राइम ब्रांच ने नोटिस दिया है। क्राइम ब्रांच ने कहा है कि मामले में वैट जमा करवाने वाली रसीद समेत सभी कागजात लेकर पेश हों। नोटिस पाने वाली कंपनियों में विशाल इंटरप्राइजेज, विशाल लैबोरेटरी, अग्रवाल इलैक्ट्रिक और इम्पैकेबल लैबोरेटरी  शामिल हैं। 

जांच में सामने आया कि उक्त चारों कंपनियों ने दो करोड़ रुपए के वैट का घोटाला किया है। इन कंपनियों ने एक्साइज एंड टैक्सेशन अधिकारियों के साथ मिलकर यह घपला किया है। क्राइम ब्रांच की मानें तो अगर चारों कंपनियां अपने सही कागजात पेश नहीं कर पाईं तो उनके मालिकों को पुलिस गिरफ्तार करेगी। 

पुलिस ने बरामद किए अहम सबूत :
इंडो स्विफ्ट कंपनी के डायरैक्टर एन.वी. रतन मुंजाल की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच ने कई अहम सबूत बरामद किए हैं। क्राइम ब्रांच की टीम अब मामले में बरामद सबूतों का मिलान करने में लगी हुई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो क्राइम ब्रांच मामले में मुंजाल की निशानदेही पर कई ओर लोगों को गिरफ्तार करेगी। 

Priyanka rana

Advertising