वैट घोटाला : पैट्रोल पंप प्रबंधन ने नहीं जमा करवाए 1.85 करोड़

Tuesday, Dec 11, 2018 - 09:09 AM (IST)

चंडीगढ़(साजन) : एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमैंट ने वैट में गड़बड़ी के चलते बीते रोज सैक्टर-28 स्थित पैट्रोल पंप को समन भेजा था। इसमें 1.85 करोड़ की डिमांड करते हुए 10 दिसम्बर तक डिपार्टमैंट में पेश होने को कहा गया था। 

सूत्रों की मानें तो सोमवार को टैक्स जमा करवाने को लेकर डिपार्टमैंट और कंपनी मालिक के बीच मीटिंग हुई है, लेकिन अब तक कितनी रकम डिपार्टमैंट में जमा करवाई गई है। इसको लेकर कोई अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। 

3 हजार फर्मों से करनी है रिकवरी : 
एक्साइज कमिश्नर को सौंपी रिपोर्ट के मुताबिक 3 हजार फर्म ऐसी हैं, जिनसे करीब 250 करोड़ रुपए की रिकवरी की जानी है। इसके लिए विभाग ने पांच टीमों का गठन किया है।

600 के करीब ट्रेडर्स को नोटिस भेजा :
असिस्टैंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर आर.के. चौधरी ने बताया कि जी.एस.टी.आर. 3 बी रिटर्न समय पर फाइल न करने पर 600 के करीब ट्रेडर्स को नोटिस भेजा गया है। इसमें ज्यादातर ट्रेडर्स व कारोबारी इंडस्ट्रीयल एरिया के हैं। करीब 200 कारोबारी ऐसे हैं जिन्होंने समय पर रिटर्न नहीं भरी है। 

इसके अलावा बाकी डिफाल्टर वार्डों से हैं। इसके लिए डिपार्टमैंट्स अब अलग-अलग वार्ड में मीटिंग्स भी एसोसिएशनों के साथ कर रहा है, ताकि सभी डीलर्स और फर्में टाइम पर ये रिटर्न जमा करवा सकें।

Priyanka rana

Advertising