पैट्रोल, डीजल पर वैट 5 प्रतिशत कम हो : खेर

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 11:42 PM (IST)

चंडीगढ़, (राय): चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने यू.टी. के प्रशासक और पंजाब के रा'यपाल वी.पी. सिंह बदनौर से चंडीगढ़ में पैट्रोल और डीजल पर वैल्यु एडिड टैक्स (वैट) में 5 प्रतिशत कटौती करने का आग्रह किया है। खेर के अनुसार चंडीगढ़ में पैट्रोल और डीजल पर वैट में 5 प्रतिशत की कमी से शहर के लोगों को राहत मिलेगी।

चंडीगढ़ में 5 प्रतिशत वैट कम करना का फैसला होने से पैट्रोल की कीमत में करीब 3 रुपए तक कमी हो सकती है, जबकि डीजल के रेट में करीब 2.50 रुपए तक की कमी हो सकती है।

ध्यान रहे कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली ने हाल ही में राज्य सरकारों से अपील की थी कि वे पैट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट की दर को कम करें। जेतली ने कहा था कि रा'य ऐसा कर आम उपभोक्ताओं को ईंधन की ऊंची कीमतों से थोड़ी राहत दे सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News