UT प्रशासन ने दिया शहर को तोहफा, पैट्रोल और डीजल पर वैट 5 प्रतिशत कम

Tuesday, Oct 17, 2017 - 08:11 PM (IST)

चंडीगढ़ (विजय) : यू.टी. प्रशासन ने शहर के लोगों को दीवाली का बड़ा तोहफा देते हुए चंडीगढ़ में पैट्रोल और डीजल पर वैट 5 प्रतिशत कम कर दिया है। चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर की ओर से यू.टी. के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनोर से पैट्रोल और डीजल पर वैट 5 फीसदी कम करने के आग्रह के अगले ही दिन प्रशासन ने इस संबंध में फैसला ले लिया और अधिसूचना जारी कर दी।

चंडीगढ़ में इस समय पैट्रोल पर वैट करीब 24.74 प्रतिशत लगता है, जिसे कम कर 19.74 प्रतिशत कर दिया गया है। जबकि डीजल पर वैट 16.40 प्रतिशत लगता है जिसे कम कर 11.40 प्रतिशत कर दिया गया है।

 जानकारी के अनुसार इस नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद चंडीगढ़ में पेट्रोल लगभग 3 रुपए और डीजल लगभग 2.50 रुपए कम हो सकता है।

Advertising