बच्चों के ओवरलोड ऑटो का चालान, वैन जब्त

Saturday, Dec 08, 2018 - 10:15 AM (IST)

चंडीगढ़(पॉल) : चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोटैक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (सी.सी.पी.सी.आर.) की ओर से बच्चों की सुरक्षा एवं स्वच्छता के तहत डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल सैक्टर-15 में चैकिंग की गई। टीम में सी.सी.पी.सी.आर. की अध्यक्षता डा. मोनिका सिंह, अरविंद के धवन, करतार सिंह और एस.टी.ए. के अधिकारियों के साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने की। 

इस दौरान स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे ओवरलोड ऑटो को जब्त किया गया। सूत्रों की मानें तो ऑटो में जरूरत से ज्यादा बच्चों को बैठाया गया था। इसके अलावा एक ओवरलोड वैन का भी चालान काटा गया। वैन में 15 बच्चों को बैठाया गया था। एस.टी.ए. ने जब्त ऑटो में सवार बच्चों को खुद घर जाकर जाकर छोड़ा।

Priyanka rana

Advertising