वैलेंटाइन-डे : 445 युवकों को किया राऊंडअप, 68 वाहन चालकों के चालान काटे

Saturday, Feb 15, 2020 - 10:16 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : वैलेंटाइन-डे पर चाक चौकसी के तहत पुलिस विभाग की तरफ से शहर भर में कई नाके लगाए गए थे। विशेष तौर पर पुलिस ने गेड़ी रूट पर पूरी चौकसी बरती थी। शहर में 714 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। पुलिस ने इस दौरान की गई चैकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों पर 445 युवकों को राऊंडअप किया। 

इसके अलावा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर 68 वाहन चालकों के चालान काटे और 12 वाहन इम्पाऊंड किए गए। बाद में पुलिस ने राऊंडअप किए गए युवकों को वार्निंग देकर छोड़ दिया जबकि कइयों की वैरीफिकेशन की जा रही है। पुलिस ने शाम चार से रात दस बजे तक 40 इंटरनल नाके लगाए। इसके अलावा क्लबों के बाहर 12 स्पैशल नाके लगाए। 
 

Priyanka rana

Advertising

Related News

पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर, चालान काटने को लेकर पुलिस की बड़ी तैयारी

चालान जमा करवाने वालों को पहली बार बड़ी राहत, जानें क्यों लिया ऐसा फैसला

पंजाब के Transport विभाग को सख्त आदेश जारी, इन वाहनों पर होगा Action

पंजाब के सबसे महंगे Toll Plaza को लेकर अहम खबर इधर अमेरिका में गोलियों से भूना पंजाबी युवक, पढ़ें 1 बजे तक की बड़ी खबरें