वॉर रूम मीटिंग में फैसला, आज से रात 9 बजे तक खोल सकेंगे दुकानें

Tuesday, Jun 29, 2021 - 11:41 PM (IST)

चंडीगढ़, 29 जून (विजय गौड़) : चंडीगढ़ में दुकानें अब रात 9 बजे तक खोली जा सकेंगी। यह फैसला मंगलवार को यू.टी. के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर की अध्यक्षता में हुई वॉर रूम मीटिंग में लिया गया। इससे पहले पिछले सप्ताह प्रशासक ने दुकानों को 8 बजे तक ही दुकानों को खुलने की परमिशन दी थी लेकिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आने के बाद अब यह समय एक घंटा और बढ़ा दिया गया है। यू.टी. के नए एडवाइजर धर्म पाल ने भी अपनी पहली वॉर रूम मीटिंग में भाग लिया। उन्होंने ही इस संबंध में ऑर्डर जारी किए। इसमें दुकानों को खुला रखने का समय अब सुबह 10 से रात 9 बजे तक किया गया है। यह ऑर्डर 30 जून से प्रभावी होगा। इसके अलावा मीटिंग में शहरवासियों को कोई और राहत नहीं दी गई।

 


डी.जी.पी. को दिए सख्ती के निर्देश
प्रशासक ने सुखना लेक सहित अन्य पब्लिक प्लेसिज में कोविड प्रोटोकोल के नियम तोडऩे वालों पर और सख्ती करने के लिए डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस को निर्देश दिए हैं। खासकर मास्क न पहनने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है। पंजाब राजभवन में हुई इस मीटिंग में सैक्रेटरी फूड एंड सप्लाई विनोद पी. कावले ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अभी तक 90 प्रतिशत राशन वितरित किया जा चुका है।
 

ashwani

Advertising