300 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

Wednesday, Jun 02, 2021 - 01:35 AM (IST)

चंडीगढ़, (राय) : प्रॉपर्टी कंसल्टैंट्स एसोसिएशन चंडीगढ़ ने स्वास्थ्य सेवाओं, यू.टी. चंडीगढ़ के सहयोग से मंगलवार सुबह 10 से दोपहर 3 बजे के बीच खुखरैन भवन सैक्टर-35 डी में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया है, जिसमें 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के 300 लोगों ने टीका लगवाया। शिविर में उपस्थित लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए पुलिस नियमित प्राधिकरण चंडीगढ़ के चेयरमैन के.बी. सिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।

 

जी.एम.एस.एच.-16 के डॉ. मंजीत सिंह त्रेहन अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जी.एम.एस.एच.-16 से डॉक्टरों की टीम टीकाकरण करने के लिए मौजूद थी। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईजेशन का खास ध्यान रखा गया। इस अवसर पर कमलजीत सिंह पंछी, कमल गुप्ता, सुनील कुमार, मनप्रीत सिंह, जे.के. बेदी, तरलोचन सिंह, विक्रम चोपड़ा, संजीव कुमार, नरेश कुमार, अनिल खंडेरिया, दविंदर कुमार और अन्य उपस्थित थे।

 

ashwani

Advertising