कॉलोनियों में 300 से 500 रुपए मेें बेचते थे प्रतिबंधित इंजैक्शन

Wednesday, Sep 18, 2019 - 03:51 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): प्रतिबंधित इंजैक्शन सप्लाई करने वाले दो तस्करों को सैक्टर-39 थाना पुलिस ने अलग-अलग जगह नाका लगाकर दबोच लिया। सैक्टर-56 निवासी तस्कर यशपाल के पास 23 इंजैक्शन और सैक्टर-22 निवासी हरपाल उर्फ काला के पास 30 प्रतिबंधित इंजैक्शन बरामद हुए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जिला अदालत में पेश किया। वहां से अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

 

दोनों पर पहले भी कई दर्ज हैं मामले 
सैक्टर-39 थाने में तैनात सब इंस्पैक्टर मंजीत सिंह सैक्टर-56 के बस स्टॉप के पास पुलिस टीम के साथ पैट्रोलिंग कर रहा था। बैग लेकर आ रहा युवक पुलिस को देखकर वापस जाने लगा। 

 

शक के आधार पर पुलिस ने उसे दबोच कर तलाशी ली तो सैक्टर-56 निवासी यशपाल के बैग से 23 प्रतिबंधित इंजैक्शन बरामद हुए। यशपाल पर हत्या, एन.डी.पी.एस. एक्ट और रेप के तीन मामले सैक्टर-39 में दर्ज हैं। हत्या मामले में आरोपी को उम्रकैद की सजा हो चुकी है। 
     

वहीं, दूसरे तस्कर सैक्टर-22 निवासी हरपाल को सैक्टर-39 ए/बी की विभाजित सड़क पर दबोचा गया। हरपाल पर सैक्टर-17 थाने में दो और सैक्टर-36 थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज है। वह सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है और मार्च 2019 को बुडै़ल जेल से जमानत पर बाहर आया था। पूछताछ में उक्त दोनों तस्करों ने बताया कि एक इंजैक्शन वे कालोनियों में 300 से 500 रुपए मेें बेचते थे। 

pooja verma

Advertising