महाकुंभ में आचार्य हरिदास गुप्ता का अद्वितीय योगदान

Thursday, Jan 30, 2025 - 06:26 PM (IST)

महाकुंभ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए एनआरआई आचार्य हरिदास गुप्ता (NRI Acharya Haridas Gupta) देश और विदेश के भक्तों के लिए महत्वपूर्ण सुविधाओं में योगदान दे रहे हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान आचार्य हरिदास गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में भारत और विदेश से कई मशहूर हस्तियों, अधिकारियों और सफल व्यवसायियों शामिल हो रहे है.अब तक इसमें सिंगापुर, दुबई, मलेशिया, अमेरिका, थाईलैंड, इटली, स्विट्जरलैंड से प्रवासी भारतीय और विदेशी शामिल हो चुके हैं और उम्मीद है कि अन्य देशों से भी बड़ी संख्या में लोग आएंगे. यहां प्रतिदिन हजारों लोगों को लंगर परोसा जाता है. 

महाकुंभ में आने वाले भक्तों के लिए हरिदास गुप्ता ठहरने के लिए अच्छे स्थान की सुविधाओं से लेकर संतुलित भोजन एवं भक्तों के लिए यात्रा की सुविधाओं को लेकर प्रयत्नशील है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने इस बारे में समर्थन मांगने के लिए बाबाओं और राजनेताओं से लेकर दर-दर की ठोकरें खाईं। ज्यादातर लोगों ने उनकी मदद नहीं की। 

आचार्य हरि गुप्ता कुंभ के टेंट सिटी व कैलाश के महत्व और जागरूकता के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने दिव्य अनुभव के लिए कई विदेशियों को इस शिविर में आने के लिए आमंत्रित किया है। आचार्य हरि गुप्ता विदेश में 30 से अधिक वर्षों से रह रहे हैं और एक सफल व्यवसायी हैं। उन्हें भोलेनाथ ने कई बार दर्शन दिए हैं और कैलाश मुक्ति के लिए आवश्यक कार्य करने के लिए मार्गदर्शन दिया है। वे इस अनुभव को भोलेनाथ की लीला के रूप में भी लिख रहे हैं। 

मीडिया से बातचीत के दौरान NRI हरिदास गुप्ता ने बताया कि कैलाश मानसरोवर से जुड़ी समस्याओं और रहस्यों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए महाकुंभ में एक शिविर का आयोजन किया गया है. इसी के साथ उन्होंने वैश्विक सनातन प्रेमियों को जोड़ते हुए "कैलाश अखाड़ा" स्थापना की घोषणा की.

Diksha Raghuwanshi

Advertising

Related News

ममत्व से रचे गए शब्द हर मां के दिल को छू लेंगे : रेखा गुप्ता

Haryana Rain Alert: सावधान! हरियाणा में गरज के साथ जमकर होगी बारिश, कहीं जाने से पहले पढ़ें IMD का अपडेट

Haryana: राहुल गांधी ने AICC ऑब्जर्वर से लिया फीडबैक, कांग्रेस नेताओं की अनुशासनहीनता की शिकायत

Haryana में बारिश का कहर: झज्जर में घर पर गिरी बिजली, AC और इनवर्टर जले, महिला बाल-बाल बची

Bhupinder Hooda Chachi Died: भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चाची का निधन, 103 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Haryana Best School: दुनिया के बेस्ट स्कूलों में हरियाणा का ये सरकारी स्कूल, टॉप-10 में बनाई जगह

Haryana Corona Alert: हरियाणा में कोरोना के नए मामले बढ़े, 4 जिलों में इतने मरीज, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता