पंजाब पिछले पांच वर्षों से बेरोजगारी भत्ते से वंचित

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 01:06 PM (IST)

चंडीगढ़ : पिछले पांच वर्षो में केंद्र सरकार ने केवल 365 परिवारों को ही बेरोजगारी भत्ता दिया है, जबकि पंजाब सरकार किसी भी परिवार को भत्ता नहीं दे सकी। बिहार में केवल एक परिवार को भत्ता दिया गया। मनरेगा के तहत रोजगार की मांग करने पर 100 दिन का रोजगार देना या रोजगार न देने पर बेरोजगारी भत्ता देने का कानूनी प्रावधान है। 

जानकारी के अनुसार पंजाब में वित्तीय वर्ष 2017-18 में मनरेगा के अंतर्गत पंजीकृत 15,27,457 परिवारों में से 7,66,639 परिवारों ने काम की माँग की, जबकि सरकार ने सिर्फ 6,63,742 परिवारों को काम मुहैया करवाया, जिनमें सिर्फ 9517 परिवार ही 100 दिन का पूरा काम हासिल कर सके। लाखों परिवारों को बेरोजगारी भत्ता मिलने की बजाय वित्तीय वर्ष 2017-18 समेत पिछले 5 वर्षो में किसी भी परिवार को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला। 

एडवोकेट दिनेश चड्ढा ने आरोप लगाया कि हर साल करोड़ों नौजवानों को रोजगार मुहैया करवाने के दावे करने वाली केंद्र सरकार मनरेगा के तहत 100 दिन का पूरा काम व बेरोजगारी भत्ता देने में नाकाम रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News