बेरोजगार अध्यापकों ने कुछ इस तरह दिखाई अपनी नाराज़गी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2017 - 10:25 AM (IST)

मोहाली (नियामियां): अध्यापक योग्यता टैस्ट पास कर चुके अध्यापकों ने आज अपने रोष प्रदर्शन को अलग रूप देते हुए काली पट्टियां बांधकर राहगीरों के जुत्ते पोलिस किए। यह अध्यापक पिछले 6 दिनों से सोहाना गांव की पानी की टंकी पर चढ़कर रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। 5 अध्यापक टंकी के ऊपर दिन रात केवल पानी पीकर धरना दे रहे हैं जबकि उनके अन्य साथी टंकी के नीचे तंबू लगाकर धरने पर बैठे हैं। गत रात हो रही बरसात में भी इनका धरना जारी रहा तथा इन्होंने सारी रात बरसात में भिगते हुए बिताई। आज इन बी.ए. टैट एवं सब्जैक्ट  पास बेरोजगार अध्यापकों ने अपनी अध्यक्ष पूनम रानी के नेतृत्व में राहगीरों के जुत्ते पोलिस करते हुए राज्य सरकार के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया। 

 

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूनम रानी, राजपाल खनोरी, तेजिंद्र अपरा, नरिंद्र कौर तथा अन्य ने कहा कि उनका यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उन्हेें नौकरी नहीं देते। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए यह शर्म की बात है कि देश का भविष्य बनाने वाले अध्यापक आज सड़कों पर जुत्ते पोलिस करने के लिए विवश हो गए हैं।  इस अवसर पर राणा धीमान, यादविंद्र सिंह लाली, जसबीर सिंह, परमजीत सिंह, अंकित, रोहित, हरदीप सिंह, गगनदीप कौर, जसविंद्र कौर, बलदेव कौर, मंदीप कौर, परमजीत कौर, सुप्रीत कौर, परवीन रानी तथा रमनदीप कौर सहित बड़ी संख्या में अध्यापक उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News