जोरदार बारिश में डटे रहे बेरोजगार अध्यापक

Tuesday, Jun 20, 2017 - 11:09 AM (IST)

मोहाली (नियामियां): बी.एड. टैट तथा सब्जैक्ट टैस्ट पास बेरोजगार अध्यापकों ने आज हो रही जोरदार बारिश के बावजूद अपने अभिभावकों तथा बच्चों सहित धरना जारी रखा तथा राज्य सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की। उल्लेखनीय है कि गत दिवस विधायक बलबीर सिंह सिद्धू इन अध्यापकों का धरना समाप्त करवाने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे थे। इस पर अध्यापकों ने विधायक सिद्धू को खूब-खरी खोटी सुनाई थी तथा कहा कि आज 5 दिनों के बाद उन्हें अध्यापकों की याद कैसे आ गई। अध्यापकों ने कहा कि जब वह विपक्ष में थे तो उस समय तो उनके धरने में आकर उन्हें बार-बार समर्थन देने की बात कहते थे तथा आज 5 दिनों से शुरू किए गए धरने में एक बार भी नहीं आए। विधायक ने इन अध्यापकों को आश्वासन दिया कि वह उनकी मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात करवाएंगे। अध्यापकों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तब तक उनका धरना इसी तरह जारी रहेगा। 
 

Advertising