बस स्टैंड पर लावारिस बैग मिलने से मची मची अफरा-तफरी

Friday, Feb 12, 2016 - 02:16 AM (IST)

 पंचकूला (मुकेश): पंचकूला पुलिस के वायरलेस पर वीरवार दोपहर करीब एक बजे मैसेज फ्लैश हुआ कि सैक्टर-5 स्थित बस स्टैंड में काफी देर से एक लावारिस बैग पड़ा हुआ है। बस फिर क्या था मैसेज फ्लैश होते ही सैक्टर में राऊंड कर रही राइडर बाइक और पी.सी.आर. बस स्टैंड पर पहुंची, देखते ही देखते फायर ब्रिगेड की गाड़ी व एम्बुलैंस, पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची जबकि, इनसे पहले मैसेज सुनते ही ब्लैक कैट कमांडो भी यहां तैनात हो चुके थे। ए.सी.पी. मनीष सहगल व अन्य अफसर भी मौके पर पहुंचे। महज पांच से दस मिनट के अंदर ही सैक्टर-5 बस स्टैंड पुलिस के जवानों से छावनी बन गया। जिसे देख वहां अलग अलग जगह जाने वाली सवारियां भी घबरा गईं। इस दौरान यहां जब पुलिस ने अपना तलाशी अभियान शुरू कर बैग का पता लगाया। इतना ही नहीं, यहां और कोई भी संदिग्ध वस्तु न हो इसके लिए भी सर्च किया गया। सर्च अभियान खत्म होने के बाद बस अड्डे पर मौजूद लोगों को पता चला कि पुलिस अफसरों ने अपने जवानों की मुस्तैदी देखने के लिए मॉक ड्रिल करवाई थी। वहीं, ए.सी.पी. मनीष सहगल ने बताया कि कुछ दिन पहले ही पठानकोट में हमला हुआ था। वहीं, हमने भी अपने जवानों की मुस्तैदी और सतर्कता को देखने के लिए मॉक ड्रिल की गई थी। जिसमें मौके पर सभी टीमें टाइम से पहुंच गई थी। वहीं, उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल की सूचना अफसरों को तो थी लेकिन ग्राऊंड लैवल पर किसी भी पुलिस कर्मियों को इस मॉक ड्रिल के बारे में नहीं पता था। 

Advertising