गैरकानूनी तरीके से चिकन बेचने वालों के कटे चालान

Tuesday, Jul 25, 2017 - 10:35 PM (IST)

चंडीगढ़ (विजय) : गैरकानूनी तरीके से शहर में चल रही चिकन और मटन शॉप्स के खिलाफ मंगलवार को सोसाइटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रूएलिटी टू एनिमल्स (एस.पी.सी.ए.) की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। ड्राइव के दौरान खुले में चिकन बेचने वालों के चालान काटे गए।

इससे पहले मंगलवार शाम एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया के मैंबर मोहन सिंह अहलुवालिया ने नगर निगम और एनिमल एंड हजबैंड्री डिपार्टमैंट के साथ यू.टी. गेस्ट हाऊस में मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने एस.पी.सी.ए. की कार्यप्रणाली पर असंतोष जाहिर किया। उन्होंने गैरकानूनी तरीके से सड़कों के किनारे पर खड़े होकर चिकन बेचने वालों के खिलाफ एस.पी.सी.ए. की ओर से कोई कार्रवाई न किए जाने पर फटकार भी लगाई।

इसके बाद ही देर शाम एस.पी.सी.ए. ने किशनगढ़ में घूमकर चालान काटने का काम शुरू किया। मीटिंग में नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर-1 मनोज खत्री, एनिमल एंड हजबैंड्री डिपार्टमैंट के डायरैक्टर कैप्टन करनैल सिंह और ज्वाइंट डायरैक्टर कंवलजीत सिंह सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। अहलुवालिया ने एस.पी.सी.ए. के फूड इंस्पैक्टर्स को वार्निंग भी दी।

 

Advertising