निगम अनजान: सैक्टर-22 डी में अवैध पेड पार्किंग

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 01:46 AM (IST)

चंडीगढ़, (राय): सैक्टर-22 डी में पिछले लगभग 2 माह से अवैध रूप से पेड पार्किंग चलाई जा रही है, जिसकी जानकारी नगर निगम को भी नहीं। शुक्रवार को जब स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस को बुलाकर संबंधित पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की तब जाकर पता चला कि ठेकेदार के पास यहां की पार्किंग चलाने की परमिशन ही नहीं है। जानकारी के अनुसार सैक्टर-22 डी में जुलाई से यहां शोरूम के आगे एक पार्किंग ठेकेदार के कारिंदे यहां आने वाले वाहन चालकों से पार्किंग शुल्क वसूल कर रहे थे। गत दिवस दुकानदारों ने कारिंदों से कहा कि वे पार्किंग चलाने की अनुमति दिखाएं जो निगम द्वारा दी जाती है लेकिन कारिंदों ने कहा कि वे आज सुबह 10 बजे तक परमिशन लेटर दिखा देंगे। आज सभी दुकानदार एकत्रित हो गए और कारिंदों से परमिशन लेटर दिखाने को कहा। लेकिन लैटर दिखा नहीं पाए। इसके बाद दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस ठेकेदार ने दुकानदारों के मंथली  पार्किंग पास तक जारी किए हुए थे। दुकानदारों का आरोप है ये सब निगम अधिकारियों की मिलीभगत के साथ चल रहा था। उन्होंने मांग की की इस ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए और जितने भी पैसे उन्होंने अभी तक पार्किंग के दिए हैं उन्हें लौटाया जाए। इस ठेकेदार ने सैक्टर 22 सी में पेड पार्किंग ली हुई है और 22 डी में भी वहीं पार्किंग की पर्ची इस्तेमाल कर रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ashwani

Recommended News

Related News