9 वर्ष बाद भी गरीबों को अलॉट नहीं हुए मकान

Monday, Dec 06, 2021 - 02:14 PM (IST)

पिंजौर,(रावत):  पूर्व केन्द्रीय मंत्री एंव पूर्व अंबाला सांसद कुमारी शैलजा ने अपने कार्यकाल में 9 वर्ष पूर्व पिंजौर जोन वार्ड नं.-3  के अंतर्गत पडऩे वाली पीरमुछल्ला कालोनी के पास गरीबों के लिए 24 मकानों का निर्माण करवाया था। शैलजा ने खुद 28 फरवरी 2009 को शिलान्यास किया व तैयार होने के बाद 8 दिसम्बर 2012 को उद्घाटन किया था। 
9 वर्ष बीत जाने के बाद भी मकान गरीबों को अलॉट ही नहीं किए गए। यह 24 मकान 2 तल पर हंै, एक सामुदायिक केंद्र व एक बहुउद्देशीय साधना कक्ष भी निर्मित है। यह मकान नगर निगम के कार्यकाल में बनकर तैयार हुए थे। 


शैलजा से मिलेगा शिष्टमंडल 
प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव पवन कुमारी शर्मा ने गत दिवस इन 24 मकानों को दौरा किया और कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में गरीबों को बसाने के लिए मकान बनवाए परन्तु मौजूदा भाजपा की सरकार इन बने हुए मकानों को भी गरीबों को अभी तक अलाट तक नहीं करवा पाई। कहा कि मकानों का रखरखाव न होने के कारण इसकी रिपेयर पर सरकार लाखों रुपए खर्च कर चुकी है। शर्मा ने कहा कि एक शिष्टमंडल जल्द ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा को जल्द ही मिलेगा और उन्हें ज्ञापन सौंपकर उनके द्वारा बनवाए गए इन मकानों को सरकार से कहकर जल्द अलाट करवाने के लिए कहेंगे। 

Chandrakant Gaur

Advertising