‘3 लाख 1600 अनएडिड कॉलेजों का भविष्य खतरे में’

Monday, Jan 14, 2019 - 11:36 AM (IST)

मोहाली(राणा) : हाल ही में पुक्का के अध्यक्ष, डॉ अंशु कटारिया के नेतृत्व में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (पी.एम.एस.) पर पंजाब अनएडिड कॉलेजिस एसोसिएशन (पुक्का) की एक मीटिंग आयोजित हुई।अमित शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार गुरफतेह सिंह गिल, उपाध्यक्ष; सरदार गुरप्रीत सिंह, उपाध्यक्ष गुरकीरत सिंह, संयुक्त सचिव; डॉ मनमोहन गर्ग, वित्त सचिव आदि भी इस मीटिंग के दौरान उपस्थित थे। डॉ अंशु कटारिया ने पी.एम.एस. के लंबित 1286 करोड़ से अधिक राशि रिलीज करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से विनती की। 

323 करोड़ जारी होने पर छात्रों और कॉलेजों को मिली थोड़ी राहत :
पुक्का के अनुसार पंजाब के 3 लाख 1600 से अधिक अनएडिड कॉलेज दुविधा में हैं क्योंकि एक तरफ केंद्र सरकार द्वारा ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत न करने के कारण राज्य सरकार लंबित राशि जारी नहीं कर रही है।जबकि दूसरी तरफ केंद्र सरकार राज्य सरकार से अनुरोध कर रही है कि कुल बकाया राशि से कुछ राशि तो जारी करे। ऐसी कठिन परिस्थिति में एस.सी. छात्रों और अनएडिड कॉलेजों को भुगतान जारी न होने के से कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि हाल ही में 323 करोड़ जारी होने पर छात्रों और कॉलेजों को थोड़ी राहत मिली थी।

केंद्र व राज्य सरकार दे इस ओर ध्यान :
कटारिया ने आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों की इतनी बड़ी संख्या में छात्रों और कॉलेजों के हित को ध्यान में रखते हुए इन कॉलेजों के छात्रों, अभिभावकों, प्रबंधन को राहत देने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। 

उल्लेखनीय है कि पी.एम.एस. तहत राज्य सरकार को वर्ष 2016-17 के 719 करोड़ और वर्ष 2017-18 के 567 करोड़ का भुगतान करना है। इसके अलावा, केंद्र सरकार की ओर वर्ष 2018-19 का लगभग 500 करोड़ और लंबित है।

Priyanka rana

Advertising