उमेश क्रिकेट ट्रॉफी: चंडीगढ़ टीम पहुंची सैमीफाइनल में, मोहाली टीम ने किया निराश

Saturday, Jun 24, 2017 - 08:12 PM (IST)

चंडीगढ़, (संघी): चंडीगढ़ की टीम आज लुधियाना से पहली पारी में बढ़त पाकर 23 वर्ष से कम आयु वर्ग की पंजाब अंतर जिला उमेश ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के सैमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल हो गई। लेकिन मोहाली की टीम पटियाला की टीम से पराजित होकर सैमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही।

चंडीगढ़ बनाम लुधियाना :

लुधियाना की टीम चंडीगढ़ के 318 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 288 रन ही बना सकी। उसकी ओर से संदीप सिंह ने 83, सुखजिंद्र सिंह ने 52 तथा जसकरण भंगू ने 46 रन बनाए। जबकि जगजीत संधू ने 28 व भागमिंद्र लाठर ने 65 रन देकर 3-3 तथा अनिरुद्ध तंवर ने 53 रन देकर 2 विकेट लिए।

पटियाला बनाम मोहाली :

पटियाला की टीम ने करण कैला की घातक गेंदबाजी की मदद से मोहाली की टीम को 1 पारी व 191 रन से हराया। पटियाला टीम की ओर से 6 विकेट पर बनाए गए 431 रन के जवाब में मोहाली की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 118 रन (पुखराज सिंह 45, जसइंद्र सिंह 30, करण कैला 5/27, अकुल प्रताप पांडव 4/44) ही बना सकी। फोलोऑन के बाद भी मोहाली की टीम दूसरी पारी में भी 122 रन (हरसरूप सिंह 32, सुबीर हायर 26, करण कैला 5/20, इकजोत थिंद 2/41, मयंक मार्कंडेय 2/34) ही बना सकी।

 

Advertising