UBS के दो स्टूडैंट्स को मिला 46 लाख का सालाना पैकेज

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 10:50 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : पंजाब यूनिवर्सिटी के यू.बी.एस. विभाग की ओर से 2016-18 की प्लेसमैंट की फाइनल रिपोर्ट रिलीज की है। रिपोर्ट एम.बी.ए./एम.बी.ए. आ.ई.बी., एम.बी.ए. (एच.आर.) की रीलीज की गई। इसके तहत दो स्टूडैंट्स रेणुका नेगी और आदित्य पांडे को 46 लाख रुपए के वार्षिक पैकेज पर टोलाराम सिंगापुर कंपनी की तरफ से प्लेसमैंट दी गई है। आदित्य पांडे टेबल टैनिस के नैशनल लैवल के प्लेयर हैं। रेणुका नेगी हिमाचल की रहने वाली है। 

प्लेसमैंट पर खुशी जताते हुए रेणुका ने कहा कि यह उनकी पहली नौकरी है और इससे मैं काफी अनुभव लूंगी। रेणुका ने पी.यू. के फार्मास्यिुटिकल विभाग से फार्मेसी की पढ़ाई की है। इस दौरान सैशन 2017-19 के बैच की फर्स्ट ईयर की रिपोर्ट भी रीलिज की गई है, जिसमें बताया कि सैशन 2017-19 के फर्स्ट ईयर की स्टूडैंट अंजलि नैयर को दो माह के लिए आई.बी.एम. में एक लाख 20 हजार का स्टाफंड मिला है। अन्य स्टूडैंट्स को औसतन स्टाइफंड 28 हजार और मीडियम स्टाइफंड 24 हजार रुपए मिला है। इस प्लेसमैंट में कुल 107 में से 105 स्टूडैंट्स को प्लेमैंट मिली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News