उबर ने चंडीगढ़ पुलिस से सहभागिता की, शहर के सभी SHO हुए शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 08:31 PM (IST)

चंडीगढ़, (ब्यूरो):  उबर ने शहरों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से चंडीगढ़ पुलिस की सहभागिता में एक कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें साइबर अपराधों के मामले में जांच और समाधान के लिए चंडीगढ़ पुलिस के सदस्यों को नई-नई जानकारियां और प्रशिक्षण दिया गया। कम्प्यूटर लैब, पुलिस लाइन, सेक्टर 26 में आयोजित इस कार्यशाला में 125 पुलिस अफसरों ने सक्रियता से हिस्सा लिया, जिनमें शहर के सभी एसएचओ शामिल हुए।

वर्कशॉप को रश्मिी शर्मा, डीएसपी साइबर क्राइम सेल ने भी काफी अधिक प्रोत्साहित किया। इस दौरान एक विशेष सेशन इंस्पेक्टर हरिंदर सेखों, हैड, साइबर सेल, चंडीगढ़ और उनकी टीम के साथ आयोजित किया गया, जिसमें नई जांच प्रक्रियाओं पर चर्चा की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News