दो ट्रेनों से यू.पी. और बिहार के जिलों के लिए रवाना हुए शहर में फंसे मजदूर

Friday, May 29, 2020 - 12:08 PM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन): कोरोना महामारी के कारण शहर से श्रमिकों व स्टूडैंट का शहर छोड़ने का सिलसिला समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। अभी तक 3843 श्रमिक व स्टूडैंट शहर छोड़ चुके हैं। हालांकि इनमें कुछ टूरिस्ट भी शामिल हैं, लेकिन इनको संख्या नाममात्र ही है।यह आंकड़ा चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से जारी किया गया है। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि श्रमिक ट्रेन से 36243 मजदूर और बस से 2188 लोगों को उनकेराज्य भेजा जा चुका है, जिसका असर फैक्टरी, सब्जी मंडी तथा अन्य उद्योगों पर पड़ेगा । 

 

प्रशासन की तरफ से वीरवार को भी बिहार व उत्तर प्रदेश के 3-3 जिलों के लिए दो ट्रेनें रवाना हुई । रेलवे स्टेशन से बिहार के छपरा, जी परम ब दरभंगा के लिए 2 बजे रवाना हुई है, जिसमें 1600 श्रमिक रवाना हुए।जबकि शाम 5 बजे उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद, गोंडा व गोरखपुर के लिए गई ट्रेन में 1502 लोग रवाना हुए। प्रशासन की तरफ से श्रमिकों के लिए अंतिम ट्रेन थी। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि सरकार के आदेशों के बाद और ट्रेन चलाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि कोई ट्रेन चलाने का आर्डर आया तो उसका शैड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

pooja verma

Advertising