यूसोल में अब शुरू होंगे दो नए कोर्स

Wednesday, Jun 27, 2018 - 10:44 AM (IST)

चंडीगढ़ (हंस): पंजाब यूनिर्सिटी के  यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (यूसोल) के   डिफैंस एंड स्ट्रैटजिक स्टडीज विभाग में नए सैशन 2018-19 से डिजास्टर मैनेजमैंट एवं कार्पोरेट सिक्योरिटी नया कोर्स शुरू होने जा रहा है। इसी विभाग में कार्पोरेट सिक्योरिटी, सेफ्टी व फायर प्रोटैक्शन मैनेजमैंट पर डिप्लोमा कोर्स भी शुरू होगा। 

 

पी.यू. के पर्शियन विभाग में डिप्लोमा कोर्स इन पर्शियन भी सैशन 2018-19 से शुरू होगा। स्टूडैंट बी.ए. (ऑनर्स) पहले व दूसरे सीमैस्टर में पुलिस एडमिनिस्टरेशन कोस च्वाइस बेस्ड क्रैडिट सिस्टम के तहत पढ़ सकेंगे। चंडीगढ़ कालेज ऑफ आर्कीटैक्चर कालेज सैक्टर-12 में मास्टर इन आर्कीटैक्चर (एम.आर्क.) कोर्स इस साल से शुरू होगा। 

 

कोर्स के लिए सिलेबस और अन्य नियम काऊंसिल मीटिंग में आए थे, जिन पर मोहर लग गई। अकादमिक काऊंसिल की मीटिंग में कई कोर्सिज की अप्रूवल पर मोहर लग गई। 

 

खालसा कालेज में दो कोर्स शुरू
श्री गुरु गोबिंद कालेज फॉर वूमैन सैक्टर-26 और ब्वॉयज में एम.ए. इकोनॉमिक्स और एम.ए. सोश्योलॉजी कोर्स सैशन 2018-19 से शुरू होने जा रहे हैं। सैक्टर-20 स्थित गवर्नमैंट कालेज ऑफ एजुकेशन में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन लाईफ स्किल एंड एजुकेशन फॉर ह्यूमन स्किल वन ईयर डिप्लोमा कोर्स 2018-19 से शुरू होने जा रहा है। वहीं पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन एजुकेशन टैक्नोलॉजी में शुरू  होगा।  

 

इन पर भी लगी मोहर
-पी.यू. फाईन में करवाए जा रहे स्पैशल डिप्लोमा हियरिंग एंड स्पीच, मैंटली रिटार्डिड के नोमेनक्लेचर में बदलाव कर दिया गया है। अब इस कोर्स का नाम डिप्लोमा इन फाईन आट्र्स फॉर दिव्यांग होगा।  
-पी.यू. लाईब्रेरी साइंस विभाग में एजुकेशन टूर के बजाए एनुअल फील्ड वर्क के लिए स्टूडैंट को ले जाया जाएगा। 
-पी.यू. शास्त्री कोर्स में एडमिशन के लिए पासिंग माक्र्स अब 35 फीसदी होने जरूरी हैं। 
-पी.यू. बी.ए. संस्कृत (ऑनर्स), हिंदी, एंथ्रोपालाजी में बी.एससी. ऑनर्स, जूलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, बोटनी, मैथेमैटिक , जियोलॉजी, कैमिस्ट्री, बायोफिजीक्स, बायोकैमिस्ट्री और माईक्रोबायोलॉजी में पढ़ाई सी.बी.सी.एस. के तहत भी हो सकेगी। 
 

Punjab Kesari

Advertising