शहर में वाटर सप्लाई नॉर्मल होने में लगेंगे दो और दिन

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 01:16 PM (IST)

चंडीगढ़ (राय): शहर भर में पानी का प्रैशर बनने में अभी दो दिन और लग सकते हैं। आज भी शहर के कई सैक्टरों में पानी या तो आया ही नहीं या लो प्रैशर से पानी आया, जिस कारण दूसरी और तीसरी मंजिल तक पानी नहीं पहुंच सका। इस बीच, शहर के कई हिस्सों में पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से चल रही पानी की किल्लत से जहां लोग परेशान हैं, वहीं टैंकर वालों का कारोबार बढ़ गया है। 

 

सैक्टर-39 वाटर वर्क्स के बाहर फेज 4 की पाइप लाइन ठीक की जा चुकी है। उसमें शुक्रवार देर रात को ही पानी छोड़ा गया था लेकिन कजौली वाटर वक्र्स में इस दौरान दिक्कत आ गई थी। इसके बाद पानी दोबारा बंद किया गया। शनिवार देर रात को ही पानी की सप्लाई दोबारा छोड़ी गई है।  सैक्टर-39 में लगे यू.जी.आर. को भरने में अभी दो दिन और लग सकते हैं। 

 

निगम के पब्लिक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रिपेयर वर्क के बाद यू.जी.आर. बिल्कुल खाली हो गए थे। ऐसे में शहर भर में पानी का प्रैशर बनने में दो दिन और लग सकते हैं। वहीं सोमवार सुबह भी पानी की लो प्रैशर सप्लाई से कई सैक्टरों के लोग परेशान हुए। इनमें सैक्टर-7, 8, 9, 10,11, 15, 16, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29, 30, 32, 35, 38, 40, 41, 42, 43, 44, 46, 47 शामिल हैं। 

 

निगम के सुपरिटैंडिंग इंजीनियर संजय अरोड़ा ने बताया कि रिपेयर वर्क के बाद कजौली में पाइप लाइनों में दिक्कत आ गई थी। इसलिए पानी शनिवार रात को ही सैक्टर-39 वाटर वक्र्स में आने लगा है। पानी की सप्लाई प्रैशर से बुधवार तक ही शहरभर में हो पाएगी। ऐसे में लोगों को निगम के साथ सहयोग करना चाहिए।

 

नहीं मिल सके टैंकर: सिटी में जल संकट बरकरार है। कई बार आग्रह किए जाने के बाद भी  शहरवासियों को पानी के टैंकर नहीं मिल सके। निगम को पानी की 252 शिकायतें आई, जिसमें से 150 रविवार की पैंडिंग हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News