ईकों वैन का सलेंसर चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य काबू

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 10:08 AM (IST)

चंडीगढ़/सुशील राज। इको वैन का साइलेंसर चुराने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने सैक्टर-23 से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दड़वा निवासी अमीर खान (22) और अमित शर्मा (22) के रूप में हुई है। अमित व अमीर दोनों ही मनीमाजरा की मोटर मार्किट में मैकेनिक का काम भी करते थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों ही आरोपी नशे के आदि हैं और नशे की लत को पूरी करने के लिए इको वैन का साइलेंसर चुराते थे। पुलिस ने उनके पास चोरी किया गया सलेंसर बरामद किया। सैक्टर 17 थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर  उन्हें मंगलवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


सैक्टर-17 थाना प्रभारी ओमप्रकाश को सूचना मिली कि गाडिय़ों के सलेंसर चोरी करने वाले दो युवक सैक्टर-23 में घूम रहे है। पुलिस ने सैक्टर 23 में नाका लगाकर एक्टिवा सवार दो युवकों को रोक लिया और उन दोनों से पुलिस ने इको वैन का साइलेंसर बरामद कर लिया। उस एक्टिवा को अमित शर्मा चला रहा था जबकि उसके पीछे अमीर खान बैठा हुआ था। वहीं पुलिस ने जब दोनों से एक्टिवा के कागजात मांगे, तो दोनों दिखा न सके। जिसके चलते पुलिस ने आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की तो सामने आया कि आरोपियों ने सैक्टर-17 से नवंबर के आखिरी हफ्ते में एक्टिवा चोरी किया था। जिसका सैक्टर-17 थाने में 2 दिसंबर-2021 को केस दर्ज भी दर्ज किया गया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पांच इलाकों में ज्यादातर इको वैन के साइलेंसरों को चुराते थे। इन इलकों में मनीमाजरा, सैक्टर-15, सैक्टर-11, सैक्टर-22 व सैक्टर-20 शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Sushil Raj

Recommended News

Related News