होटल अक्वामरीन की पार्किग से गाड़ी चोरी करने वाले समेत दो गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Nov 22, 2021 - 11:40 AM (IST)

चंडीगढ़ / सुशील राज। होटल अक्वामरीन सेक्टर 22 की पार्किग में गाड़ी चोरी करने वाले फरार आरोपी को सैक्टर 17 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान फरीदकोट निवासी निर्मल सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने निर्मल सिंह की निशानदेही पर उसके फरार साथी धनास निवासी दलीप कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने निर्मल सिंह की निशानदेही पर चोरी की गाड़ी लैपटॉप और दलीप के पास सैक्टर 24 से स्नैंच किए हुए महिला की कानों की बाली बरामद की है। पुलिस ने बताया कि ड्रग लेने के चलते निर्मल सिंह कनाडा से वापिस आ गया था और चंडीगढ़ में अपराधिक वारदात को अंजाम देने लगा ताकि नशाीला पदार्थ खरीद सके। सैक्टर 17 थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


सैक्टर 17 थाना प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में सैक्टर 22 के होटल अक्वामरीन से गाड़ी चोरी करने वाले को पकडऩे के स्पेशल टीम बनाई गई थी। 18 नंवबर को इंस्पैक्टर ओमप्रकाश के नेतृत्व में बनाई टीम ने कार चोर फरीदकोट निवासी निर्मल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गाड़ी, लैपटॉप समेत अनय सामान बरामद कर उसे जिला अदालत में पेश किया। आरोपी का साथी पकडऩे के लिए अदालत ने निर्मल सिंह को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। सैक्टर 17 थाना पुलिस ने निर्मल सिंह की निशानदेही पर उसके साथी धनास निवासी दिलीप कुमार को 19 नवंबर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास सोने की दो कानों की बाली बरामद हुई। दिलीप ने बताया कि 16 नवंबर को निर्मल सिंह ने सैक्टर 24 में सैर करने जा रही महिला के कानो की बाली छीनी थी। आरोपी ने बताया कि निर्मल सिंह ने उसे कानो की बाली बेचने के लिए दी थी। पुलिस ने बतायाकि निर्मल सिंह नशे का आदि है और वह नशीला पदार्थ खरीदने के लिए वारदात को अंजाम देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Sushil Raj

Recommended News

Related News