डी.सी. रेट में बढ़ोतरी और अन्य मांगों को लेकर यू.टी. कर्मचारियों का प्रदर्शन
punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 08:09 PM (IST)

चंडीगढ़,(राजिंद्र शर्मा): ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन एंड एम.सी. इम्प्लॉइज एंड वर्कर्स के बैनर तले यू.टी. कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को सैक्टर-17 में रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने प्रशासन और एम.सी. के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पंजाब राज भवन कूच करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया। इसके बाद कर्मचारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे।
इस दौरान कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने मांगों को लेकर सलाहकार धर्मपाल को मांग पत्र सौंपा और जल्द इस संबंध में बैठक बुलाने की मांग की। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार कर्मचारियों को परेशान करते हैं और पैसे तक मांगते हैं।
ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर अश्वनी कुमार और चेयरमैन सुरमुख सिंह ने प्रशासन और एम.सी. की आलोचना करते हुए कहा कि कर्मचारियों की मुख्य मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा, जिस कारण उनमें रोष है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने हॉर्टिकल्चर विभाग को बिना कारण फॉरेस्ट डिपार्टमैंट से मर्ज करने का प्रस्ताव बनाया है, उसे तुरंत रद्द किया जाना चाहिए। अश्वनी ने बताया कि मांगें पूरी नहीं हुई तो ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने फैसला किया है कि 30 मई को प्रशासन का पुतला जलाकर प्रदर्शन करेंगे।